खलारी प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना एवम् निर्वाचन से संबंधित बैठक
खलारी ।खलारी प्रखंड के अंतर्गत प्रखंड सभागार में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना एवम् निर्वाचन से संबंधित बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी, खलारी लेखराज नाग की अध्यक्षता में किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विस्तृत रूप से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के बारे में बतलाया गया जिसके अंतर्गत बस परिचालन हेतु ग्रामीण रूटों को चिन्हित किया जाना है और साथ ही साथ मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी भी दीगई।मतदाता पुनरीक्षण का कार्य 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलेगा l मतदाता पुनरीक्षण हेतु विशेष कैंप के तिथियों 28,29 अक्टूबर
तथा 4 एव 5 नवंबर विशेष कैंप का आयोजन करना है इस कैंप के तहत् जितने वी मतदाता छूट गए हैं उन सभी मतदाता का शत- प्रतिशत सत्यापन करते हुए छूटे हुए पात्र नागरिकों का निबंधन करवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, प्रखंड उपप्रमुख सुमन देवी , विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह , शैलेंद्र शर्मा , साबिर अंसारी एवम खलारी प्रखंड अंतर्गत सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि गण , सभी पंचायत समिति सदस्य गण ,खलारी प्रखंड से विभिन्न बैंक से मैनेजर एवम् कर्मीगण ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार सिन्हा, प्रखंड समन्यक असित कुमार , खलारी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया गण उपस्थित हुए।