खलारी प्रखण्ड में 28 अक्टूबर तक होगा प्रखण्ड में 5000 योग्य श्रमिकों का होगा निबंधन

Frontline News Desk
2 Min Read

खलारी प्रखण्ड में 28 अक्टूबर तक होगा प्रखण्ड में 5000 योग्य श्रमिकों का होगा निबंधन

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

खलारी। खलारी प्रखंड कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग की अध्यक्षता में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का अनिवार्य निबंधन को लेकर बैठक किया गया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि खलारी प्रखण्ड के योग्य श्रमिकों का निबंधन कराना है। इसके तहत वैसे श्रमिक जिसका उम्र 18 वर्ष से ऊपर तथा 59 वर्ष से कम है तथा किसी सरकारी नौकरी में नही है। साथ ही वे इनकम टैक्स नही देते है और ईएसआईसी या ईपीएफओ के अंतर्गत मासिक अंशदान नही करते हो। बैठक में बीडीओ ने निर्देश देते हुए सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और वीएलई को कहा कि सभी मनरेगा मजदूर, सभी आंगनबाड़ी वर्कर, राशन कार्ड धारी और सभी असंगठित मजदूर का दिनांक 28 अक्टूबर तक 5000 निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने इस लक्ष्य को पंचायतवार बांटते हुए बताया कि बमने पंचायत में 397, विश्रामपुर में 107, बुकबुका में 205, चुरी पुर्वी में 70, चुरी मध्य में 259, चुरी उत्तरी में 30, चुरी दक्षिणी में 803, चुरी पश्चिमी में 60, हुटाप में 486, खलारी में 540, लपरा में 659, मायापुर में 752, राय में 475 तथा तुमांग में 317 श्रमिकों के निबंधन का लक्ष्य दिया है। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सेवक शमसुल हक, मार्शल् तिर्की, महेश राम, परीक्षित महतो, भुनेष्वर साहु व रोजगार सेवक में कुणाल कुमार, मनीलाल उरांव, सुधीर कुमार, सुजित कुमार, विष्वरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

Share This Article