रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
खलारी में दिहाड़ी मजदूर की गला रेतकर हत्या,ख़लारी पुलिस मामले की जांच में जुटी
खलारी : खलारी थानाक्षेत्र के चदराधौड़ा में रविवार की रात एक युवक कार्तिक भुइयां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कार्तिक की उम्र 29 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। वह दिहाड़ी मजदूर था। सोमवार सुबह उसके घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर बस्ती की गली में खून से लथपथ उसका शव मिला। उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बताया कि रविवार की रात अपने घर में खाना खाने के बाद वह बाहर चला गया था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। सुबह में कार्तिक का शव बस्ती में गली में पड़ा हुआ था।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एव परिवार के लोग पहुचे उसके पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पाकर खलारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी फरीद आलम घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ किए। पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।कार्तिक की मौत की घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।कार्तिक भुइयां के तीन छोटे बच्चे हैं। दो बेटी और एक बेटा।