खलारी में यूरिया नही मिलने से किसानों को परेशानी

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

खलारी में यूरिया नही मिलने से किसानों को परेशानी

खलारी : प्रखण्ड में यूरिया नही मिलने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।सभी किसान सरकारी दर पर यूरिया नही मिलने पर किसान मार्केट से अत्यधिक दामो में खरीदने को मजबूर हैं।इस संबंध में किसान बिश्वनाथ गंझू ने बताया कि अभी खेतो में धान की फसल में खर पतवार निकाई हो रही है और अब यूरिया खाद डालने की बारी है लेकिन अभी तक प्रखण्ड के लैम्पस में यूरिया खत्म हो गया जिसके चलते मार्केट से ज्यादा कीमत में युरिया खरीदना पड़ रहा है।
प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी रामपुकार प्रजापति ने बताया कि बुकबुका लैम्प्स में युरिया खाद आया था लेकिन अभी खत्म हो गया है।केवल कुछ डीएपी खाद बचा हुआ है।लैम्प्स में यूरिया खाद मंगाने के लिए अनुशंषा कर दिया है। वही लैम्प्स के पदाधिकारियों को भी कहा गया कि जल्द युरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि किसानों को परेशानी नहीं हो।

Share This Article