खाने के शौकीन का चाणक्य में विशेष आमंत्रण

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

खाने के शौकीन का चाणक्य में विशेष आमंत्रण

 

 

रांची 16 मार्च  : बीएनआर चाणक्य होटल रांची मे 17 मार्च से 26 मार्च के मध्य होटल प्रांगण में एक चाइनीस फूड फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है ।
इस संबंध में होटल के खाद्य एवं पेय प्रबंधक  धर्मवीर कुमार ने उक्त फूड फेस्टिवल के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विभिन्न चाइनीज पकवान अपने ग्राहकों को होटल के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा ।

- Advertisement -

 

यदि स्टार्टर की बात करें तो इसमें ककड़ी धनिया, अंडा के बूंदों के साथ झींगे इंद्रधनुषी, पकौड़ी कुरकुरी , डिमसम वेजिटेबल , टेम्पुरा रोल, लेमनग्रास चिकन, मियुज गोल्ड टोफू इत्यादि ।आकर्षण का केंद्र होंगे इसके साथ ही मुख्य मेन्यू में थाई तुलसी, चिकन, पूरा केकड़ा , जंबो झींगा , चमेली चावल , इत्यादि सम्मिलित हैं ।

 

 

धर्मवीर कुमार ने बताया कि हमारे होटल में एक पैन एशियन रेस्टोरेंट भी उपलब्ध है इस फूड फेस्टिवल के लिए हमारे अंतरराष्ट्रीय सेफ धीरेन होंगे जिन्हें इस क्षेत्र को 20 वर्षों का काम करने का अनुभव है ।

- Advertisement -
Share This Article