खिलाड़ियों का इंतजार हुआ खत्म, बुधवार को दिया जाएगा ज्वाईनिंग लेटर
Ranchi : 39 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी जायगी,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने हाथों से इन खिलाड़ियों को ज्वाइनिंग लेटर देंगे, 36 खिलाड़ियों को C कैटेगरी में नियुक्ति दिया जायेगा जबकि 3 खिलाड़ियों B ग्रेड की नौकरी दी जाने की तैयारी है खेल विभाग की ओर से अभी खिलाड़ियों को इसकी सूचना दे दी गयी है।सभी को बुधवार को प्रोजेक्ट भवन बुलाया गया है। जहाँ मुख्यमंत्री इन खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगें।
विभाग से मिली जानकारी केे अनुसार इन खिलाड़ियोंों को गृह विभाग शिक्षा विभाग वह खेल विभाग में नौकरी दी जाएगी।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा ज्वाईनिंग लेटर
खिलाड़ी खेल कैटेगरी
लखी मंडल तीरंदाजी
मनीषा सिंह ताईक्वांडो
वासिउल हसन हैंडबॉल
कुमारी प्रियंका वुशु
इंदु मुंडा वुशु
विप्लव कुमार झा वुशु
अर्पणा कुमारी कराटे
जयलक्ष्मी कुमारी तीरंदाजी
कविता कुमारी लॉनबॉल
नविन कुमार राम साइक्लिंग
देवानंद बास्के कराटे
सीमा कुमारी सिन्हा कराटे
तुलसी हेंब्रम तीरंदाजी
राहुल मिंज वुशु
ज्योति कुमारी वुशु
दीपक बहादुर तितुंग वुशु
राम कुमार भट्ट साइकिलिंग
आलोक लकड़ा लॉनबॉल
मो अबुतालिब अंसारी लॉनबॉल
राजीव कुमार साहू लॉनबॉल
नूतन मंजू मिंज लॉनबॉल
परवीन अख्तर ताइक्वांडो
प्रीती कुमारी ताइक्वांडो
विमला मुंडा कराटे
फनी भूषण प्रसाद ताइक्वांडो
रीना कुमारी तीरंदाजी
सुमनलता मुर्मू तीरंदाजी
सुकमती पूर्ति तीरंदाजी
संगीता खलखो बॉक्सिंग
फरजाना खान लॉनबॉल
सरिता तिर्की लॉनबॉल
लखन हांसदा साइक्लिंग
दिनेश कुमार लॉनबॉल
लवली चौबे लॉनबॉल
कृष्णा खलखो लॉनबॉल एम विजय कुमार कराटे