खूंटी जिला समिति की विस्तारित

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

Ranchi : खूंटी जिला समिति की विस्तारित बैठक (खूंटी जिला अंतर्गत केन्द्रीय समिति के सभी सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी तथा वर्ग संगठन के जिलाध्यक्ष एवं सचिव सहित) एवं दिन के 01.30 बजे से गुमला जिला समिति की विस्तारित बैठक (गुमला जिला अंतर्गत केन्द्रीय समिति के सभी सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी तथा वर्ग संगठन के जिलाध्यक्ष एवं सचिव सहित) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय जी के द्वारा सम्पन्न की गई। बैठक में शामिल सभी सदस्यों के साथ क्रमशः खूंटी एवं गुमला जिला में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई साथ ही जिला समिति द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का आकलन किया गया। वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण काल मे लॉक डाउन के दौरान जिला समिति द्वारा आम जनों के हित मे जिला समिति द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही झारखंड अनलॉक के संबंध में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का जिला स्तर पर कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में शामिल सदस्यों के द्वारा दिए गए मंतव्य एवं सुझावों पर चर्चा उपरांत केन्द्रीय महासचिव श्री विनोद कुमार पाण्डेय जी के द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

Share This Article