खेल को बढ़ावा दे रही सरकार : सत्यानंद भोगता

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : वासुदेव गंजु

टंडवा :  झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एंव प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता एक दिवसीय दौरे मे टंडवा पहूंचे । जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। मंत्री सत्यानंद भोक्ता टंडवा के अलग-अलग जगहो मे फुटबॉल टूर्नामेंट समारोह मे शामिल होकर खिलाड़ीयो का होसला बढ़ाया. वहीं महेश स्पोर्टींग क्ल्ब घाघरा के द्वारा आयोजित महिला एंव पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन फिता काटकर किया । फुटबॉल टूर्नामेंट समारोह के फाइनल मुकाबला पुरूष वर्ग मे कसियाडिह बनाम खधैया व महिला वर्ग मे गुरूकुल स्पोर्टींग उरदा बनाम सरना क्लब देवगडा़ के बिच खेला गया ।जिसके बाद रक्सी मे बाबा भीमराव अम्बेडकर क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल समारोह मे पहुंचे जहाँ । नवादा बनाम लोहरा के बीच खेला गया जिसमे नवादा ने लोहरा को 2-1 से हराकर खिताब पर जमाया कब्जा । मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार खेल को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है वहीं राजद प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा शिक्षा के साथ -साथ खेल भी जरूरी है खेल से शारीरक तथा मानसिक स्वास्थ्य होता हैं ।मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार दास ,बीडीओ रंथू महतो ,इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, जिप सदस्य दुलारचंद साहु ,महेश महतो ,नवलकिशोर यादव ,राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबाश यादव ,सुरेश यादव निरज तिवारी ,उपेंद्र यादव ,सरबजीत गंझू,समेत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।

Share This Article