गठबंधन की सरकार हर मोर्चे मे फेल : सुदेश महतो

Frontline News Desk
4 Min Read

आजसू पार्टी के बैनर तले आदिवासी महासम्मेलन का  आजोजन,आदिवासी महा सम्मेलन के दौरान सुदेश महतो ने राजस्व ग्राम प्रधानों को किया समानित।

गठबंधन की सरकार राज्य को एक अच्छी दिशा नहीं दे पाई ; सुदेश महतो ।

 

 

- Advertisement -

 

नारायणपुर :  प्रखंड  स्थित डाक बंगला में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता के नेतृत्व में आदिवासी महासम्मेलन का हुवा आयोजन जिसमें हजारों  कि संख्या में आदिवासी मूलवासी इस कार्यक्रम मे उपस्थित हुए,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आजसू सुप्रीमों सुदेश महतो मौजूद रहे ।

 

कार्यक्रम से पूर्व आजसू नेताओं ने उपस्थित सुदेश महतो को गुलदस्ता भेंट कर व माला पहनाकर  झारखंडी संस्कृति गीतों से जोरदार तरीके से भव्य स्वागत किया। अपने नेता सुदेश महतो को सुनने के लिए जिले भर से छोटे-बड़े वाहनों में सवार होकर हजारों की संख्या में उनके समर्थक नारायणपुर पहुंचे थे । नारायणपुर सहित अन्य प्रखंडों से आए जनता का अभिवादन को स्वीकार करते हुए जोहार शब्दों से कार्यक्रम को शुरुआत की। कहा कि झारखंड तो अलग राज्य बने सालों बीत गए लेकिन यहां के आदिवासी , मूलवासी का विकाश नही हो सका , वर्तमान में झारखंड दिशा हीन है, केवल सरकार समय बिता रही है और केवल अपने लाभ के एजेंडे पर काम कर रही है , वहीं शिक्षा पर बात करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि जब तक यहां आदिवासी मूलवासी को बेहतर शिक्षा की व्यवस्था नहीं होती है तब तक यहां के लोग आगे नहीं बढ़ पाएंगे यहां के बच्चों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ाना है। आज यहां अस्पताले हैं और अस्पतालों में बड़ी बड़ी बिल्डिंग  है लेकिन डॉक्टर नहीं है , दवाई नही है , लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं।,साथ ही कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है सरकार ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि सत्ता में आते ही नियोजन नीति बनाई जाएगी हर साल युवाओं को पांच लाख नौकरी दिया जाएगा पर सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, सुदेश महतो ने कहा कि अंतिम सर्वे कर नियोजन नीति लाने चाहिए और यहां के युवाओं को रोजगार के लिए अवसर प्रदान करना चाहिए, यहां की गरीब मजदूर और खास कर के राज्य स्वग्रामप्रधान को उनके हक और अधिकार नही मिल पाया है। उनको ये अधिकार मिलनी चाहिए, कार्यक्रम के दौरान आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरूण गुप्ता ने   कहा कि झारखंड अलग राज्य बनते ही यहां के मुख्यमंत्री एक आदिवासी समुदाय के ही रहे हैं परंतु आज आप एक आदिवासी गांव जाकर देख सकते हैं कि यहां के पढ़े लिखे नौजवान हैं और रोजगार के लिए तरस रहे है।, आज यहां जामताड़ा को ही देख लीजिए यहां पर क्या है,न तो कारखाना है, ना फैक्ट्री है।, लोग रोजगार के लिए तरस रहे है। तरुण गुप्ता ने कहा कि यहां जामताड़ा के नौजवान दर-दर भटक रहे हैं रोजगार के लिए तरस रहे हैं और इन्हें देखने वाला कोई नहीं है , आगे कहा कि आज जो आदिवासी के परंपरा को जिंदा रखा है उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है ग्राम प्रधानों को उचित न्याय नहीं मिल रहा है।, आगे तरुण गुप्ता ने इस कार्यक्रम में आए सभी आदिवासी मूलवासी का अभिनंदन किया एवं कहा कि यहां के आदिवासी मूलवासी के लिए जो भी करना पड़े वह हम करेंगे. इस मौके पर केन्द्र प्रवक्ता देव शरण भागत , आजसू जिलाध्यक्ष राजेश महतो ,महीला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीतामनी हंसदा माने बेसरा जितेंद्र मंडल निमाईं सेन , पहलू मंडल , आनंद दे, अशोक सिंह , अक्षय पाठक , इमामुद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में आदिवासी मूलवासी उपस्थित थे।

Share This Article