गणेश चतुर्थी महोत्सव का प्रारंभ

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट: योगेश कुमार

 

गणेश चतुर्थी महोत्सव का प्रारंभ ।

जामताड़ा : बुधवार से जिले मे गणेश महोत्सव कि शुरुवात होने वाली है जिले के गांधी मैदान में इस मेले का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। बताते चलें कि COVID महामारी के चलते दो वर्षों से मेले का आयोजन नही हो पाया था जिसको लेकर लोग उदास थे परंतु सालो बाद इस मेले का लोग आनंद उठा पायेंगे। बताते चले की जिले के गांधी में गणपति बप्पा के भव्य पंडाल लगाया गया जो इस मेले कि खूबसूरती में चार चांद लगायेगा।पंडाल का आकार किसी ताजमहल से कम नही पंडाल के अंदर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया हैं।,साथ ही खूबसूरत फूल कि आकृति, एवं रंग बिरंगे झूमर , फूल , लाईट , लगाए गए हैं जो बप्पा के दरबार मे हाजरी लगाने वाले श्रद्धालुओं के मन को आकर्षित करेगा। वही आज गणपति बप्पा कि प्रतिमा को स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया जाएगा साथ ही 10 दिवस मेले का भी आयोजन किया गया । जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण है। वही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए झूले , तारामाची , ब्रेक डांस , ड्रेगन , मीना बाजार , फास्ट फूड , मिठाई कि दुकानें , साथ ही अनेकों प्रकार के स्टॉल लगाए गए है। साथ ही पूरे गांधी मैदान को लाईट के साथ सजाया गया है।

- Advertisement -

 

Share This Article