संजय तिवारी,संवाददाता मांडर
गांव के लोगो ने गांव के ही युवक को पिट-पिट कर पैर तोड़ा
मांडर : थाना अंतर्गत मलटोटी गांव में बुधवार रात गांव के कुछ लोगो के द्वारा एक युवक को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है। बताते चले घायल अभय उपाध्याय के अनुसार वह अपने भाई सत्येंद्र उपाध्याय के साथ रात के लगभग आठ बजे अपने खलिहान जा रहा था, इसी बीच गांव का ही नागेश्वर तिवारी अपने कुछ अन्य लोगों के साथ आया और लाठी से मेरे पैर पर यह कहते हुए वार कर दिया कि मेरा डीलर वाला लाइसेंस रद्द कराओगे। लाठी से पिटे जाने के कारण मैं गिर गया और वे तब तक मुझे पीटते रहे जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल जाकर अभय से उसका फ़र्द बयान ले लिया है और मामले कि छानबीन कर रही है।