गांव गांव तक गुणात्मक शिक्षा और रोजगार का किया जाएगा सृजन : नीरज भोक्ता
बिरसा फुले अंबेडकर समिति के सुमु के लिए हुआ समिति का गठन
Ranchi : बिरसा फुले अंबेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में बुढ़मू प्रखंड के सुमु स्थित उत्क्रमित विद्यालय प्रांगण में राजेंद्र लोहरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समाजसेवी सह कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कहा कि समूर्ण झारखंड में गुणात्मक शिक्षा एवं सर्जनात्मक रोजगार की व्यवस्था समिति के माध्यम से व जन सहयोग से किया जाएगा. उन्होंने सभी सदस्यों को ईमानदारी से सहयोग करने की बात कही. नीरज ने कहा की सेवा हमें एक दूसरे से जोड़ता है, साथ ही समाज को आदर्श के रास्तों पर ले जाता है. संस्था का मालिक सभी सदस्य है संस्था के माध्यम से सामाजिक जागृति बढ़ा कर समाज को अधिक शैक्षणिक सांस्कृतिक रूप से मजबूत किया जाएगा. वही इस बैठक में बिरसा फुले अंबेडकर सेवा समिति सुमु के लिए समिति का गठन किया गया. जिसमें जलेश्वर महतो को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. वहीं सविता देवी को उपाध्यक्ष, राजनाथ महत्व को महासचिव एवं सालों देवी को सचिव के पद पर चुना गया. वही इस मौके पर कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता ने बेरमो और दुमका के जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी साथ ही आदिवासियों की पहचान सरना धर्म कोड का विधानसभा में पारित कराने पर आभार जताया. बैठक में सैकड़ो सदस्य शामिल हुए.