गार्गी मंजू शिक्षा जगत की एक मजबूत स्तंभ थी : अजय राय
टेंडर हार्ट स्कूल की प्रिंसिपल गार्गी मंजू जी के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर, वह शिक्षा जगत की स्तंभ थी । उनके निधन पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि गार्गी मंजू जी के निधन से शिक्षा जगत ने एक महत्वपूर्ण शिक्षाविद को खोया है जिसका निकट भविष्य में भरपाई नहीं किया जा सकता ।उन्होंने कहा कि हमारा व्यक्तिगत रूप से उनके साथ भाई बहन के संबंध थे ।और हम लोगों ने हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे हो इसकी चिंता बराबर की है। अजय राय ने कहा कि उनके निधन से हमारा व्यक्तिगत क्षति हुआ है। अजय राय टेंडर हार्ट स्कूल परिसर में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के निदेशक श्री सुधीर तिवारी( गार्गी मंजू के पति) एवं उनके बेटे को सांत्वना देते हुए इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने का आग्रह किया।