गृहभेदन,चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दस सदस्य गिरफ्तार

Frontline News Desk
1 Min Read

गृहभेदन, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दस सदस्य गिरफ्तार

 

 

 

- Advertisement -

Ranchi : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में रांची पुलिस मांडर और खलारी में कार्रवाई करते हुए कुख्यात चोर का भंडाफोड़ किया. पुलिस की टीम ने दस चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनमे अजय लोहरा, शाल्टेंन मेंडिस, मौसम अंसारी, मोहित मुंडा, शिबू लोहरा, , राहुल कुमार, निकेश कुमार, गणेश कुमार, समीर अंसारी और राजा मद्रासी शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी के कई सामान बरामद किये हैं.

32 इचं एलईडी से लेकर पल्सर जब्त

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि सभी चोर बीते दिनों रामगढ़, खलारी में हुए घटनाओं में शामिल थे. इन सभी ने 19 से अधिक चोरी के वारदातों को अंजाम दिया है. चोरो के पास से चोरी किए गए सामान भी बरामद हुए है. जिसमे 32 इंच एलईडी टीवी, एक सोना का लॉकेट, सात पीतल की थाली, एक जोडा चांदी का पायल, तीन चांदी के सिक्के, अमेरिकन घडी, पीतल का डब्बू, तांबा का एक जलपात्र, ड्रील मशीन किट बॉक्स, दो म्यूजिक सिस्टम, चार मोबाइल फोन, टार्च, पर्स एवं बजाज पल्सर जब्त किया गया हैै.

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।