गेतलसुद डैम में मछलियों की मौत पर विभागीय मंत्री गंभीर, विभागीय सचिव को जांच के आदेश

Frontline News Desk
1 Min Read

गेतलसुद डैम में मछलियों की मौत पर विभागीय मंत्री गंभीर, विभागीय सचिव को जांच के आदेश

 

 

 

- Advertisement -

 

 

गेतलसूद में मछलियों की मौत के बाद विभागीय मंत्री श्री बादल ने गंभीरता से लिया है और मछलियों की मौत की जांच के आदेश विभागीय सचिव को दे दिए हैं। श्री बादल ने कहा कि गेतलसूद में कुल 24 केज हैं जिनमें से 4 केज में मछलियों की मौत हुई है। समिति के अध्यक्ष की मानें तो करीब 8 हजार मछलियों की मौत हुई है। जबकि महेशपुर केज में सभी मछलियां सुरक्षित हैं। श्री बादल के आदेश के बाद विभाग के सचिव ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि रविवार को मामले की जांच करें और मत्स्य पालकों को बीज और सीड दोनों उपलब्ध कराएं। अगर जल किसी कारण से प्रदूषित हुआ है तो, जांच कर अविलंब रिपोर्ट करें।

Share This Article