Ranchi : गैंगस्टर अमन साहू को एनआईए ने पुछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. एनआईए की टीम शनिवार की सुबह होटवार जेल पहुंची जहां सजा काट रहे अमन को पांच दिन के लिए अपने साथ रिमांड पर ले गई है. तेतरियाखाड़ कोलियरी आगजनी और गोलीबारी कांड में पुछताछ के लिए एनआईए ने गैंगस्टर अमन साव और सुजीत सिन्हा को पुछताछ के लिए अपने साथ ले गई. एक महीने ही एनआईए दोनो के पुछताछ के लिए रिमांड पर लेने वाली थी. लेकिन कोविड के कारण उस वक्त टाल दिया गया. अब एक बार फिर एनआईए ने इस मामले पर कार्रवाई तेज कर दी है. एनआईए ने इससे पहले भी गैंग में शामिल दूसरे अपराधियों से इस मामले में पुछताछ कर चुकी है.
दिसबंर 2020 में अरेस्ट हुआ था अमन
मालुम हो कि कोयला कारोबारियों से रंगदारी मांगने, गोलीबारी मामले में अमन रांची जेल में बंद है. दिसबंर 2020 में अमन को बिहार के कटिहार से अरेस्ट किया गया था. बालुमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी आगजनी और गोलीबारी कांड मामले में अमन का नाम गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के साथ आया था. लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अमन और उसके गैंग ने जमकर उत्पात मचाया था. हथियारबंद अपराधियों ने चार ट्रक और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था. इसके अलावा अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया था.