रिपोर्ट : बासुदेव गंझू
टंडवा वन विभाग कि बडी कर्रवाई।
गोंदा (सुईयाटांड ) के जंगल मे एक किंवटल गिला कत्था जप्त।
टंडवा : टंडवा वन प्रक्षेत्र के गोंदा सुईयाटांड के जंगल मे अवैध कत्था का काला धंधा चल रहा था। जिसकी गुप्त सूचना टंडवा के रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना को मिली जिसके बाद तत्वरित कर्रवाई करते हुए रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना के नेतृत्व मे गोंदा सुईयाटांड के जंगल मे छापेमारी अभियान चलाया गया । जिसमे एक किवंंटल गिला कत्था साथ ही कत्था बनाने के उपयोग मे लाने वाले समान ,जिसमें नौ डेगची ,बाल्टी ,कुदाल जप्त किया गया । छापेमारी होता देखते ही कत्था तस्कर जंगल का लाभ उठाते हुए मौके से भागने मे कामयाब रहे । छापेमारी दल मे शामिल वनपाल सुरेंद्र सिंह ,तथा कई वनरक्षी शामिल थे ।