गोली मारकर तीन की हत्या, मौके से पिस्टल भी बरामद
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव स्थित एक अर्धनिर्मित घर से तीन युवकों का शव बरामद किया गया। तीनों की गोली मार कर हत्या की गई है। मौके से एक पिस्टल भी बरामद किया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल से डेंड्राइट बरामद किया गया है।मृत युवकों में सोनू कुमार, रितेश सुलतानिया और छोटू कुमार शामिल है। हालांकि घटना के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है देवघर पुलिस शव को कब्जे में कर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।