ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास

Frontline News Desk
1 Min Read

ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास अभियान

खलारी प्रखण्ड में कार्यशाला का आयोजन

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

खलारी ।खलारी प्रखण्ड सभागार खलारी में “ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास” अभियान का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग ने किया . इस कार्यशाला में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार ने मनरेगा की योजनाओं, मानव दिवस, जॉब कार्ड, ग्राम सभा इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । कार्यशाला के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मनरेगा योजना में लोगों को ज्यादा से ज्यादा कार्य दिवस मिले और लोगों को लाभ हो इस पर सभी को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है . इस कार्यशाला में सभी पंचायत से पांच, पांच मेठ उपस्थित हुए. इस कार्यशाला में प्रेमचंद मुर्मू,रमेश गुप्ता, परीक्षित महतो,माना ताना भगत, थॉमस कुजूर, सुधीर ,कुणाल, विश्वरंजन, लालमोहन, महबूब आलम, सुजीत कुमार, पूसा मुंडा, इसराइल अंसारी सहित अभियंता , जनसेवक, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Share This Article