ग्रामीणो का विकास ही केंद्र सरकार की प्राथमिकता : संजय सेठ
बुढ़मू : प्रखंड के विभिन्न गांवों में डीएमएफटी मद से बनने वाले योजनाओं का शिलान्यास मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ, विधायक समरीलाल ने प्रखंड के बंसरी में स्कूल भवन,मोहनपुर विद्यालय में अतिरिक्त स्कूल भवन,पतराटोली में स्कूल भवन तथा शौचालय व भवानी शंकर उच्च विद्यालय ठाकुरगांव में शौचालय निर्माण का शिलान्यास किया गया। वहीं बरौदी गांव में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण नहीं हो पाया। मौके पर सांसद ने कहा कि ग्रामीणो का विकास ही केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। वहीं विधायक ने कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने की बात कही। मौके पर बिंटू शाहदेव, कमल मोदी,गुड्डू सिंह,मुखिया दशरथ उरांव, जयकुमार साहु समेत अन्य मौजूद थे।