ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर टीका के प्रति  जागरूक कर रहें शुभम

Frontline News Desk
3 Min Read

ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर टीका के प्रति  जागरूक कर रहें : शुभम सिन्हा

 

 

बुढ़मू : प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जा कर समाजसेवि शुभम सिन्हा ने लोगो के बीच मास्क वितरण कर टीका के प्रति जागरूक कर रहें है। ओर लोगो को बता रहें कुछ लोगो के द्वारा जो नकारात्मक बाते टिका के प्रति फैलाए गए हैं वह बिल्कुल गलत है। शुभम ने लोगो को बताया की आप लोग निश्चिंत हो कर टीकाकरण अभियान में शामिल हो ओर बेफिक्र होकर टीका ले किसी भी प्रकार का कोई भ्रम मन मे ना रखें।
शुभम सिन्हा ने लोगो को बताया कि कोरोना के कहर से कराहते देश में वैक्सीन ही बचाव की एक सबसे बड़ी उम्मीद है. हर रोज़ देश में लाखों लोगों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है। और अब तक कई करोड़ लोग टीकाकरण करवा चुके हैं. इनमें से करीब 80 फीसदी लोग अब तक पहला टीका लगवाने के बाद दूसरा इंजेक्शन लगवाने का इंतज़ार कर रहे हैं.
इसलिए आप लोग भी टीका के लिए पूरे तन मन से तैयार रहें और अपने अपने घर के अगल बगल सभी लोगो को टीका के प्रति जागरुक करे। शुभम ने लोगो को टीके का फायदा बताते हुए लोगो से कहा वैक्सीन लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप संक्रमित नहीं हुए है तो यह आपके अंदर बीमारी से लड़ने के लिए पहले ही इम्युनिटी को बढ़ा देगा। ओर बता दें कि वैक्सीन का असल मतलब होता है आपके अंदर बढ़ रहे वायरस को रोकने में मदद करना। ओर सब से बड़ी बात वैक्सीन की यह है कि अगर आपका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर है तो यह एक बूस्टर की तरह काम करेगा। ताकि वायरस को बॉडी में फैलने से रोका जा सकें।
इसलिए आप लोगो से निवेदन है कि पूरे तन मन से टीके के प्रति जागरूक रहे और अपने अपने घर के अगल बगल के लोगो को भी जागरुक करे ताकि इस बिमारी को रोका जा सके ओर अपने नजदीकी टीका केंद्र पर जा कर टीका अवश्य लें।

- Advertisement -
Share This Article