ग्रामीण बच्चों को रोजगार से जोड़ने के लिए कॉम्पिटेटीव क्लास शुरू

Frontline News Desk
2 Min Read
प्रतियोगिता परीक्षा की कराई जायगी तैयारी 
बुढ़मू : प्रखंड क्षेत्र  के गिजों ठाकुरगांव मे कॉम्पिटेटीव क्लास के बैनर तले मोटिवेशनल क्लास का  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप गवर्नमेंट जॉब से रिटायर्ड  शिक्षको  के  द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया.
 शिक्षकों ने कहा  की ग्रामीण क्षेत्र में  जानकारी का अभाव है बच्चों को सही जानकारी नहीं होने के कारण वह सही स्थान पर   नहीं पहुंच पाते हैं जिसके कारण पढ़ाई तो करते हैं लेकिन जॉब की पारी  आती तो वह हार मान कर दूसरा विकल्प  चुन कर जिंदगी की दिशा चेंज कर देते हैं जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र   में गरीबी व बेरोजगारी  ज्यों की त्यों बरकरार  है बच्चों के लिए मार्गदर्शन की  समस्या है,
झारखंड सरकार द्वारा बहुत सारे प्रतियोगिता परीक्षा  होती है पर वह समझ नहीं पाते है और प्रतियोगिता परीक्षा मे शामिल होने से वँचित रह जाते है, इन्ही समस्याओं को दूर करना ही इस क्लासेज का उदेश्य होगा, आने  वालें कुछ समय मे   JPSC . RAILWAY POLICE
.JSSC, HIGH SCHOOL TEACHER.MIDILE SCHOOL TEACHER.आदि की परीक्षा भी होने वाली है.
ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चे भी इसमें शामिल हो इसको लेकर तैयारी शुरू करें. हमलोगो का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा.
यहाँ बताते चले की कॉम्पिटेटीव क्लास  होने से झारखंड मे   आने वाली वैकेंसी की जानकारी मिलेगी, जिससे ग्रामीण  क्षेत्र के बच्चों में काफ़ी परिवर्तन होगा, लोगों को सही जानकारी मिलेगी और  समय पर  इस क्षेत्र से भी बहुत सारे बच्चे जॉब पा सकेंगे.
 कार्यक्रम का आयोजन कॉम्पिटेटिव क्लासेस के डायरेक्टर  कमलेश कुमार , महफिल अंसारी, हरिनारायण,नंदलाल,  मुकेश कुशवाहा, करण आदि के द्वारा किया गया .
Share This Article