ग्रामीण रैयत निगरानी कमेटी गठित

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

ग्रामीण रैयत निगरानी कमेटी गठित

 

 

- Advertisement -

 

 

 

खलारी ।खलारी प्रखंड के जेहलीटांड मे जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू की अध्यक्षता में रैयत ग्रामीणों की बैठक की हुई। बैठक में जेहलीटांड सहित बिश्रामपुर में रैयत बिस्थापित की समस्या पर चर्चा करते हुए उसके समाधान के लिए एक ग्रामीण रैयत निगरानी कमेटी का गठन किया गया।जिसमे रतिया गंझू,जालिम सिंह,विनय खलखो,प्रभाकर गंझू,किसुन गंझू,सिपता गंझू,दामोदर गंझू,सोनू गंझू,बालजीत गंझू का नाम शामिल है। रतिया गंझू ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन के द्वारा गांव में किये जाने वाले विकास एव विस्थापन और नौकरी मुआवजा सहित अन्य कोई कार्य यह रैयतों की बनाई गई कमिटी के द्वारा किया जायेगा।

Share This Article