घरेलू क्लेश को भंजा रही है भाजपा
Ranchi: लोकसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दल बदलने की प्रक्रिया तेज हो गई है. कल जहां झामुमो की विधायक सीता सोरेन झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गई, वहीं आज भाजपा के विधायक जे पी पटेल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए.
वहीं झारखंड में बन रहे राजनीति के नए समीकरण को लेकर झारखंड टीएमसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,आज के दौर में ये राजनीतिक घटनाक्रम जो दिख रहा है यह बड़ी विडंबना है, एक तरफ सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हुई दूसरी तरफ जे पी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए, लेकिन सीता सोरेन का भाजपा में शामिल होने की वजह घरेलू क्लेश दिखाई देता है. हालांकि इस पर हम ज्यादा नहीं कह सकते. लेकिन जो उन्होंने पत्र लिखा उसके आधार पर यह साफ तौर पर दिखता है कि, यह कहीं ना कहीं घरेलू क्लेश और विवाद का परिणाम है और भाजपा इसे भंजा रही है। वर्तमान समय में जो भी व्यक्ति बीजेपी में जाएगा उसे आगे लगेगा कि उसने धोखा खाया है आने वाले समय में वह पुन: वापस अपने पार्टी में चला जाएगा.सीता सोरेन जी को हम सलाह तो नहीं दे सकते लेकिन उन्हें भी लगेगा कि अब हमें वापस हो जाना चाहिए. मेरी सलाह बस इतनी रहेगी कि उन्हें कुछ सब्र करना चाहिए था उनका डिसीजन कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि आवेश में लिया हुआ डिसीजन है
वहीं टीएमसी कार्यकारी अध्यक्ष फिलमोन टोप्पो ने सरकार के सवाल पर कहा, सरकार अपना पूरा कार्यकाल समाप्त करेगी . बहुमत में सरकार है और मजबूत सरकार है.
वही इस मौके पर मौजूद झारखंड टीएमसी के सचिव सह कार्यालय प्रभारी दयानंद प्रसाद सिंह ने कहा, भाजपा में सीता सोरेन का जाना जल्दबाजी में लिया हुआ निर्णय दिखाई दे रहा है. हालांकि यह झारखंड मुक्ति मोर्चा का मामला है इस पर हम ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन इंडिया गठबंधन में शामिल होने के नाते मैं अपनी ओर से बस इतना ही कह सकता हूं कि उन्हें ऐसे समय में नहीं जाना चाहिए था