चतरा डीटीओ कि बडी कार्रवाई बगैर इंसुरेंस टैक्स व ओवरलोडिंग के खिलाफ कई कोल वाहन जप्त
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना से ग्रामीण सडक़ से सीएचपी राजघर रेलवे साइडिंग मे कोयला ढुलाई कर रही कोल वाहनो को बगैर इन्सुरेंस टैक्स व ओवरलोडिंग तथा कई महत्वपूर्ण कागजात न रहने के खिलाफ कर्रवाई करते हुए कई हाइवा को जप्त किया गया । डीटीओ के इस तरह कि कर्रवाई से ट्रांसपोर्टरो मे खलबली मच गयी है ।अब देखना यह है कि ऐसी कर्रवाई के बाद भी वाहनों मे कागजात दुरूस्त एंव ओवरलोडिंग मे बैन लगता है कि नही । इस तरह के ओवरलोडिंग से उड़ रहे धुल व गर्दा से सडक़ मे चल रहे आम जनता का भी परेशानी का सामना करना पडता है ।