चदरा धौड़ा में दिहाड़ी मजदूर हत्याकांड का उदभेदन पुलिस ने किया उदभेदन,अभियुक्त गिरफ्तार

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

चदरा धौड़ा में दिहाड़ी मजदूर हत्याकांड का उदभेदन
पुलिस ने किया उदभेदन,अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

- Advertisement -

 

 

खलारी : खलारी पुलिस ने चदरा धौड़ा हत्याकांड का उदभेदन कर लिया है।पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अभियुक्त राजू पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।डीएसपी ने बताया कि चदरा धौड़ा में दिहाड़ी मजदूर की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर हत्याकांड में शामिल युवक को हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया।घटना की रात
राजू पासवान की रात में कार्तिक भुइयां के साथ कहा सुनी हुई।जिसके बाद दोनों में हाथापाई हुई।जिसके बाद राजू पासवान ने एक चाकू लेकर कार्तिक पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी।डीएसपी द्वारा गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर अभियुक्त राजकुमार पासवान उर्फ राजू पासवान को गिरफ्तार कर लिया।छापेमारी दल में खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी फरीद आलम,पुलिस अवर निरीक्षक छाया किस्कू,बाजो रजक,अनिल कुमार पंडित,राकेश कुमार सिंह,सहित पुलिस एव आई आर बी जवान शामिल थे।

Share This Article