चाणक्य आइएएस एकेडमी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में 50 से अधिक अभ्यर्थी किए गए सम्मानित

Vijay Kumar Mishra
3 Min Read

चाणक्य आइएएस एकेडमी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में 50 से अधिक अभ्यर्थी किए गए सम्मानित

आसमान में सितारों को छूने की कोशिश करेंगे तो चांद को छूना होगा आसान : एके मिश्रा

सपना ऐसा हो जो आप खुली आंखों से देखें और मंजिल पाने तक वह आपको सोने ना दे : एके मिश्रा

रांची। आसमान में सितारों को छूने की आप कोशिश करेंगे तो चांद को छूना आपके लिए आसान होगा। इसलिए हमेशा लक्ष्य उंचा रखें ताकि सफलता की ख्वाहिश जो आपके मन में है, वह हकीकत में तब्दील हो सके। कामयाबी सिर्फ सोंचने से नहीं बल्कि उसे पूरा करने के लिए जुनून, जज़्बा और साहस की आवश्यकता है, जिसे सभी विद्यार्थियों को अपने आप में विकसित करना चाहिए। उक्त बातें चाणक्य आइएएस एकेडमी के संस्थापक व सक्सेस गुरू एके मिश्रा ने चाणक्य आइएएस एकेडमी की ओर से मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट ऑडीटोरियम में 7वीं से 10वीं जेपीएससी में सफल अभ्यर्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उन्हें मेरी और चाणक्य परिवार की ओर से बधाई लेकिन जो कुछ अंकों से चूक गए हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि असफलता को चुनौती के रूप में लेने की जरूरत है। हरिवंश राय बच्चन ने कहा था कि असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व चाणक्य आइएएस एकेडमी के फाउंडर चेयरमैन एके मिश्रा, संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा, एकेडमिक हेड अनवर हुसैन, राजेन्द्र तिवारी, सुनिल जायसवाल के हाथों दीप प्रज्वलन कर सम्मान समारोह की शुरुआत की गई। स्वागत भाषण के दौरान संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता, सही दिशा में नियमित परिश्रम, समय का सदुपयोग और उचित मार्गदर्शन से मिलता है, जिसे सभी विद्यार्थियों को ज़ेहन में रखने और उस पर अमल करने की जरूरत है। वहीं चाणक्य आइएएस एकेडमी में तैयारी कर छठा जेपीएससी में रैंक एक हासिल कर डीएसपी बने प्रदीप प्रणव ने एके मिश्रा, विनय मिश्रा और जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जेपीएससी और यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सफलता के कई अहम टिप्स भी दिए। बताते चलें कि इस कार्यक्रम में संस्थान में तैयारी कर 7वीं से 10वीं जेपीएससी में सफल अभ्यर्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने संस्थान के झारखंड हेड अभिनव मिश्रा का अहम योगदान रहा।

- Advertisement -
Share This Article