चान्हो प्रखण्ड मुख्यालय में PMAY की बैठक,उप विकास आयुक्त ने की विस्तृत समीक्षा

Frontline News Desk
2 Min Read

चान्हो प्रखण्ड मुख्यालय में PMAY की बैठक,उप विकास आयुक्त ने की विस्तृत समीक्षा

 

रांची/चान्हो:  04 मार्च 2021 को रांची जिला के चान्हो प्रखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक उप विकास आयुक्त रांची अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में प्रखण्ड मुख्यालय में हुई।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त,राँची ने सभी जनसेवकों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019 -20 तक लंबित आवासों पर विशेष ध्यान देते हुए पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाय ।

- Advertisement -

चान्हो प्रखण्ड के बालसोकरा और सोंस पंचायत में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020 -21 सर्वाधिक आवास लंबित रहने के कारण संबंधित जनसेवकों को एक सप्ताह में स्थिति में सुधार लाने का निदेश दिया गया ।

उप विकास आयुक्त, रांची ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से कहा कि स्वीकृत लभुकों के वेरीफाईड अककॉउंट के विरुद्ध लभुकों को स्वीकृति से 2 दिनों के अंदर प्रथम क़िस्त का FTO करवाना सुनिश्चित किया जाय ,प्रथम क़िस्त में विलंब किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत पतरातू और सोंस पंचायत में सर्वाधिक आवास लंबित रहने के कारण संबंधित जनसेवकों को एक सप्ताह में विशेष ध्यान देते हुए पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने का निदेश दिया ।

बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , जिला समन्वयक, सभी पंचायत के जनसेवक एवं प्रखण्ड समन्वयक उपस्थित थे।

 

- Advertisement -
Share This Article