चामा में कवड़ा जितिया जतरा का आयोजन
खोड़हा टीमो ने दिखाई संस्कृति की झलक
चामा में कवड़ा जितिया जतरा का आयोजन किया गया।जिसमें आसपास के खोड़हा टीमो ने मांदर और नगाड़े की थाप अपने सांस्कृतिक नृत्य संगीत पर झूमे।जतरा का उदघाटन बिगल पाहन ने फीता काटकर किया।जतरा में पारम्परिक मिठाईयां, खिलौने सहित घरेलू जरूरत के समान की दुकान लगी हुई थी।वही जतरा में आसपास के गांव के ग्रामीण शामिल हुए।लोगो ने जतरा में पारम्परिक नृत्य का आनंद लिया।साथ ही दुकानों में खरीदारी की।