चार साल के बच्चे ने कहा पुलिस आंटी ने पिटा है

Frontline News Desk
3 Min Read

चार साल के बच्चे ने कहा पुलिस आंटी ने पिटा है.

 

सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर चार साल नौ महीने के मासूम बच्चे ने डंडे से पीटने का आरोप लगाया है. बच्चे द्वारा दिया गया यह स्टेटमेंट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में बच्चा यह कहता हुआ नजर आ रहा कि पुलिस आंटी ने डंडे से मारा है. बच्चे के गले में जख्म का निशान भी नजर आ रहा है. यह पूरा मामला रक्षा बंधन के दिन है. बच्चे के पिता संदीप गुप्ता ने बताया कि उसकी पत्नी 70 दिन से अलका पुरी स्थित अपने मायके में है. रक्षाबंधन के दिन उसके बच्चे ने अपनी मां से मिलने की जिद पकड़ ली. संदीप अपने बच्चे को उसकी मां से मिलवाने अलका पुरी स्थित अपने ससुराल ले गए. जहां संदीप की पत्नी के घरवालों हंगामा कर दिया. संदीप ने कहा कि ससुराल वालों ने पुलिस को फोन कर बुला लिया. जिसके बाद उन्हें और उनके ब’चे को सुखदेव नगर थाना ले जाया गया. जहां बाप-बेटे दोनों के साथ मारपीट की गई.

संदीप ने दिखाया जख्म

- Advertisement -

संदीप गुप्ता ने थाना प्रभारी ममता कुमारी पर मारपीट का आरोप लगाया है. संदीप के पीठ पर जख्म के निशान है. संदीप ने बताया कि जब पुलिस छोटे ब’चे को एक लाठी मारा तो मैने अपना आपा खो दिया. लेकिन पुलिस वालों ने पकड़ की उनकी धुनाई कर दी. इस संबंध में संदीप ने कोतवाली थाना, सीएम सचिवालय, मानवाधिकार आयोग में थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

2015 में हुई थी शादी

संदीप गुप्ता कोकर के रहने वाले. फिरायालाल में उनका ऑप्टिकल का बिजनेस है. संदीप ने बताया कि अलका पुरी में रहने वाली मोनिका गुप्ता से उनकी शादी 2015 में परिवार वालों की रजा मंदी से हुई है. कभी कोई दिक्कत नहीं हुआ. लेकिन एक साल पहले उनकी पत्नी ने महिला थाना में केस दर्ज किया था. जिसके बाद आपसी सुलह से सब नॉर्मल हो गया. लेकिन दो महीने पहले फिर से उनकी पत्नी घर छोड कर मायके चली गई. रक्षा बंधन

 

सभी आरोप गलत है. न संदीप और न ही उनके बेटे को पिटा गया है. मनगंढत कहानी बना कर आरोप लगाया जा रहा है. संदीप की पत्नी ने संदीप पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में संदीप को पुछताछ के लिए थाना बुलाया गया था.

- Advertisement -
  • ममता कुमारी, थाना प्रभारी, सुखदेव नगर थाना
Share This Article