चुटुपालु घाटी में एक बार फिर हुई जोरदार सड़क दुर्घटना ।
रामगढ़ : रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 स्थित चुटुपालु घाटी में एक बार फिर जोरदार सड़क दुर्घटना हुई, जिसने लगातार चार वाहनों का हुआ जोरदार टक्कर। हादसे में 3 लोगों की घायल हो की खबर है। घटना रांची की ओर से आ रही ट्रेलर(आर जे 06जी बी 9279) का भिड़ंत एक ट्रक से हुआ उसके बाद पीछे से आ रही एक और ट्रेलर ने एक बोलेरो(जेएच 01बीएन 7514) और इनोवा कार(जेएच 05ए एस 4179) को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद घंटों जाम लगा रहा, घटनास्थल पर रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर पहुंच कर रास्ते पर बिछा मलबा हटाकर रास्ते को खुलवाया। वहां मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान से आ रही लोहे की पत्ती लदी ट्रक ने कोयले लदे ट्रक को धक्का मारा। जिससे मौके पर ही कोयला लदा ट्रक पलट गया और उसकी चपेट में इनोवा कार और बोलेरो भी आ गया। इस घटना में तीनों के घायल होने की सूचना है जिन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया।