चुरी दक्षिणी के कई गांव में पानी सप्लाई बाधित, ग्रामीणों ने की पम्प हाउस में तालाबंदी

Frontline News Desk
1 Min Read

चुरी दक्षिणी के कई गांव में पानी सप्लाई बाधित

ग्रामीणों ने की पम्प हाउस में तालाबंदी

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

खलारी।दक्षिणी पँचायत के कई गांव के ग्रामीणों ने पानी समस्या को लेकर होयर करंज तोरा में स्थापित इंटकवेल पम्प हाउस में तालाबंदी कर दिया।ग्रामीणों ने बताया कि नदी में इंटकवेल और पम्प हाउस बनाकर फिल्टर प्लांट से खलारी के कई पंचायतो में पाइप लाइन के माध्यम से पानी सप्लाई किया जा रहा है लेकिन चुरी दक्षिणी पँचायत के होयर,अम्बा टोंगरी,सामु टोंगरी एव पियार टॉड गांव में 15 दिनों से पानी सप्लाई बंद हो गया है जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है जबकि खलारी के अन्य पँचायत में पानी सप्लाई हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया पूछने पर फिल्टर प्लांट के कर्मी केवल आश्वासन देते हैं लेकिन पानी आजतक सप्लाई नही शुरू हुआ है।ग्रामीणों ने कहा कि जबतक ग्रामीणों की पानी की समस्या को लेकर कोई अधिकारी बात नही करता है और समाधान नहीं निकलता है तो पम्प हाउस में ताला बंद रहेगा

Share This Article