चूरी खदान में नौ दस पैनल को री ओपनिंग करने का काम शुरू
खलारी। एनके एरिया की चूरी भूमिगत खदान के बंद पड़े नौ और दस नंबर पैनल को रि ओपनिंग करने का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया है। इस री ओपनिंग को लेकर सीसीएल के सभी क्षेत्रों से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। सोमवार को एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार और परियोजना पदाधिकारी चूरी कमल मांझी ने मां काली की पूजा अर्चना करने के बाद इस ऑपरेशन की शुरुआत की। रेस्क्यू टीम के 82 सदस्य इस ऑपरेशन में लगाए गए है। यह आग पूरी तरह से बुझ चुकी है इस सत्यापन के बाद खान सुरक्षा महानिदेशालय की ओर से 9 और 10 नंबर पैनल को फिर से री ओपन करने की मंजूरी मिली है। इस मौके पर आईएसओ के मनीष मोहन रेस्क्यू सुपरिटेंडेंट सीसीएल विकास कुमार, एस ओ पी सुनील कुमार तिवारी, स्टाफ ऑफिसर सेफ्टी राजेंद्र प्रसाद, खान प्रबंधक दीपक कुमार, जेसीएससी सदस्य मनोज कुमार, मिथिलेश सिंह, शैलेश कुमार, डीपी सिंह, धीरज कुमार सिंह, आकांक्षा कुमारी, कार्मिक अधिकारी उमेश चंद्रा सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।