रिपोर्ट : परमेश पांडेय,बालूमाथ।
चेताग पंचायत के मुखिया प्रत्याशी किशोर उरांव ने चलाया जनसंपर्क अभियान
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के चेताग पंचायत मुखिया प्रत्यासी किशोर उरांव ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया एवं मतदाताओं को गुब्बारा छाप क्रमांक संख्या 2 पर मतदान करने के लिए निवेदन किया वही किशोर उरांव ने कहा की चेताग पंचायत में ग्रामीणों की मदद से मैं चुनावी मैदान में उतरा हूं ग्रामीण जनता का हमे पूरा समर्थन मिल रहा है और घर-घर जा कर भी सभी समुदाय से अपने पक्ष से में मत मांग कर समाज को विकास की दिशा में ले जाने का कार्य करूँगा अगर हमें समाज को सेवा करने का अवसर मिलेगा तो अपने पंचयात में सबसे पहले सरकारी सुविधाओं को मैं जन-जन तक पहुचाऊँगा, साथ ही प्रधानमंत्री आवास, पानी की सुविधा, सड़क
विजली, शिक्षा, गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना हमारा पहला मकसद होगा। आगे उन्होंने कहा कि पंचायत में भरष्टाचार मुक्त व पारदर्शी कार्यकाल चलाकर चेताग पंचयात को नया पहचान दिलाने का
प्रयास करूंगा मौके पर सुनील उरांव, जीतू उरांव, अमि उरांव संदीप उरांव भोला उरांव अनिल उरांव, समेत कई लोग मौजूद रहे