चोरी का कोयला लदा हाइवा जब्त,कोल प्रबंधन के सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Frontline News Desk
2 Min Read

चोरी का कोयला लदा हाइवा जब्त,कोल प्रबंधन के सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

 

 

 

- Advertisement -

 

टंडवा (चतरा) जिले में संचालित कोल परियोजना क्षेत्रों में चोर-पुलिस के खेल में पुलिस फिलहाल एक कदम पीछे चल रही है। यहां चोरों द्वारा पुलिस को चुनौती देते हुए कोयले की तस्करी लगातार जारी है। रविवार अहले सुबह चोरी का कोयला लदा एक हायवा वाहन संख्या जेएच 02 एजी 8244 को कुमरांग खुर्द के ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। बताया जाता है कि वाहन मगध कोल परियोजना क्षेत्र से उक्त कोयला लेकर सराढू-उड़सू बायपास सड़क से निकलने के फिराक में था, जिसकी भनक लगते हीं लगते हीं उसे दबोच लिया गया ।जबकि चालक -उपचालक फरार बताए जा रहे हैं।सूत्रों की मानें तो तस्करों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से सेंध लगाया जा चुका है।पिछले एक वर्ष की हीं बात करें तो मगध कोल परियोजना क्षेत्र से तस्करी के फिराक में लगे दर्जनों कोल वाहनों समेत कोयले के भारी स्टॉक पुलिस ने जब्त तो किए हैं। बावजूद कइ मामलों में तस्करी करने वाले मास्टरमाइंडों के खुलासे व गिरफ्त में नहीं आने से उनके हौसले बुलंद हैं। जिससे स्थानीय प्रशासन को बार-बार चुनौती देते हुए तस्करों द्वारा अब काले कारोबार का विस्तार किया जा रहा है। वहीं प्रबंधन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था करने के दावे यहां सभी फेल साबित हो रहे हैं।

Share This Article