चोरी गई स्कूटी लावारिस हालत में बरामद

Frontline News Desk
1 Min Read

चोरी गई स्कूटी लावारिस हालत में बरामद

 

 

 

- Advertisement -

 

खलारी : खलारी थाना पुलिस ने चोरी गई स्कूटी मोटरसाइकिल जेएच01सीआर/9354 को बरामद कर लिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम ने बताया कि भूतनगर डकरा निवासी रवि कुमार ने 19 जुलाई को स्कूटी चोरी होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया था। 22 जुलाई को उक्त स्कूटी को थानाक्षेत्र के मानकी कोलियरी काली मंदिर परिसर के अंदर झाड़ी से लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया।

Share This Article