चोरों की हिमाकत,थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर की चोरी
बुढ़मू : थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर दो दुकानों क्रमशः साहू किराना(जेनरल)स्टोर व रोहित जेनरल स्टोर में चोरों ने शनिवार रात्रि को एस्बेस्टस काट कर लागभग दोनों दुकानों के गल्ले से 20 से 30 हजार नकद व लागभग 20 हजार का सामान चोरी कर ली है।इस सम्बंध में दोनों दुकानदारो द्वारा बुढ़मू थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की बात कहीं है।साहू जेनरल स्टोर के मालिक राजू साहू ने बताया कि चोरों द्वारा उससे पूर्व भी चोरी करने का प्रयास किया गया था परन्तु उस वक्त वह असफल रहा।परन्तु बीते रात्रि चोर के हाथ दुकान से नकद राशि मिल गया साथ ही समान भी उठा ले गए।इस घटना के बाद दुकानदारों में आक्रोश है।उन्होंने कहा कि बगल में थाना होने के बाद भी चोरी हो रही है तो अन्य स्थानों की स्थिति आप स्वयं अंदाजा लगा सकते है।मामले पर बुढ़मू पुलिस पूरी गहनता से जांच कर रही है जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।सूत्रों की माने तो उक्त रात्रि तिरु फॉल के समीप भी कोयला लदा वाहनों सहित अन्य वाहनों से लूट की घटना को अंजाम दिया गया, परंतु मुक्तभोगियो द्वारा लूट कांड से संबंधित मामला दर्ज नही किया गया है।