छठपूजा के नाम पर वोटवैंक की राजनीति बर्दाश्त नही की जाएगी; यह लोक आस्था एवं पवित्रता का प्रतीक :दीपक प्रकाश।
Ranchi : छठ पूजा आयोजन को लेकर झारखंड सरकार के तुगलकी फरमान के विरोध में आज छठपूजा समिति राँची महानगर के तत्वावधान में मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समीप महाधरना कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11बजे से आयोजित किया गया।
मंगलवार के इस महाधरना कार्यक्रम में 42 छठ पूजा समितियों के पदाधिकारी, एवं कई अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए तथा राज्य सरकार द्वारा लोक आस्था के इस महापर्व में जनभावना के खिलाफ जारी गाईडलाईन का कड़ा विरोध जताया एवं सरकार विरोधी नारे लगाए।
कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए
हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि परसो काली रात में सरकार के निर्देश पर अधिकारियों ने काला निर्णय राज्य वासियों को सुनाया है जब छठ पूजा जैसे महापर्व में बस कुछ दिन ही बचे हुए थे।उन्होंने कहा कि यह सरकार समाज को बाँटना चाहती है और बस एक समुदाय को खुश करने के लिए बहुसंख्यक समाज की भावना को ठोकर मार रही है।उन्होंने कहा कि छठपूजा और सनातन धर्म का अन्योन्याश्रय संबंध है और लोग जाति धर्म को भूलकर जल में खड़ा रहकर भगवान सूर्य अर्थात प्रकृति की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस काले निर्णय का विरोध सरकार में शामिल कांग्रेस और झामुमो भी कर रहे हैं जो छठपूजा जैसे पवित्र महापर्व पर इनका विधवा विलाप है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए यदि सरकार मनमानी पर उतारू हो जाएगा तो ऐसी परिस्थिति में भाजपा चुप नही बैठेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंत्योदय क्लब छठ पूजा समिति एवं महानगर भाजपा अध्यक्ष के के गुप्ता ने कहा कि राज्य में विगत दिनों संपन्न हुए उपचुनाव में राज्य के मुखिया कोरोना गाईडलाईन को ताख पर रखते हुए जनसभाएं कर रहे थे, हाल ही में दिवंगत हुए सरकार के एक मंत्री के जनाजे में जनसैलाब उमड़ पड़ा पर तब सरकार में बैठे नेताओं को कोरोना संक्रमण का भय नही हुआ पर लोक आस्था और हिंदू भावनाओं से जुड़े पर्व त्योहारों में ही राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण का भय सता रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में भी सरकारी गाईडलाईन में माता की प्रतिमा चार फीट ऊंची न हो, विसर्जन में तीन चार लोग से अधिक न रहें इत्यादि नियम सरकार के तुष्टिकरण की राजनीति की पुष्टि कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सरकार के इस तुगलकी फरमान को मानने के लिए तैयार नही है और वह जल सरोवर, तालाबों में जाकर छठपूजा करेंगे।
विधायक समरीलाल ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से जनता में आक्रोश है और मैं जनभावना के साथ खड़ा हूँ।
कार्यक्रम को बड़ा तालाब छठपूजा समिति के राजीव रंजन मिश्रा, लंकेश सिंह, वरुण साहु, मिंटू प्रभाकर चौबे, मुकेश सिंह, सूर्यप्रभात, जितेंद्र सिंह पटेल, प्रकाश चंद्र सिन्हा, रवि मुंडा ने भी संबोधित किया।
संचालन राजू सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन भैरव सिंह ने किया।
कार्यक्रम में संजीव विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, अमित कुमार, संजय जयसवाल, प्रेम मित्तल, अजय अग्रवाल, बलसाय महतो, रामलगन राम, रामजी प्रसाद, सुबेश पांडेय, अनिता वर्मा, मुकेश मुक्ता, राकेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, बसंत दास,बजरंग वर्मा, राजा सिंह, संजय सिंह, विकास रवि, राजेश सिंह, कुंदन सिंह, भोला नायक, लाल रिशिनाथ शाहदेव, राकेश कर्ण, दिव्या साहु, सीमा मिश्रा,नीलम चौधरी, नीलेश सिंह, अनुप सिंह, नरेंद्र पांडेय, सत्येंद्र सिंह बबलू, संजय सिंह, संतोष रवि, कपिल देव प्रसाद, सहित बड़ी संख्या में कई छठ पूजा समिति एवं सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।