छठव्रतियों ने किया खरना
खलारी। छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया। दिन भर उपवास रहकर व्रती शाम के समय पास के जलाशय में जाकर स्नान ध्यान किया। स्नान करने के बाद व्रती अपने घर पहुंच कर मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से गुड़, चावल, दूध से खीर तैयार किया। खीर तैयार होने के बाद पूजा अर्चना कर खीर खाकर खरना किया। खरना के बाद से ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। खरना के लिए बनाए गए खीर को अपने स्वजनों, मित्रों आसपास के लोगों को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। खरना का प्रसाद खाने के लिए लोग एक दूसरे के घर गए जहां पर लोगों ने खीर प्रसाद ग्रहण किया।