रिपोर्ट : विपिन कुमार नायक।
छठ घाट से लौटते समय युवक पर धड़ाधड़ चली गोली युवक की हुई मौत
पिपरवार। लोक आस्था का महापर्व छठ भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ्य खत्म हुए चंद मिनट ही गुजरे थे कि हजारीबाग के केरेडारी पताल पंचायत के कोले गांव में गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बेखौफ अपराधियों ने कोले गांव निवासी 35 वर्षीय केदार ठाकुर पिता गुलाब ठाकुर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 11 नवम्बर की सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर उसकी सरेआम हत्या कर दी।10 से 15 गोली मारी गई है।बताया जाता है कि केदार ठाकुर के घर छठ पूजा का आयोजन किया गया था। वह दूसरे दिन सुबह अर्घ्य देकर कोले गांव स्थित दामोदर नदी से वापस घर आ रहा था। इसी बीच कोले गांव और दामोदर नदी के बीच जंगल में घात लगा कर बैठे अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत की नींद सुला दी।
उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी के बाद केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया ।साथ ही घटना स्थल से खाली खोखा बरामद किया है।छटना के बारे में पता लगाया जा रहा है। केरेडारी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। महापर्व छठ की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। परिजन दहाड़ मार कर रो रहे हैं। वहीं कोले गांव समेत आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।