रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध स्कूल के सभी छात्रों ने आरोपी के घर का किया घेराव
ख़लारी। छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी के मामले पर छात्रों सहित स्कूल के शिक्षकों ने भी इसका कड़ा विरोध किया है।यही नहीं छात्रों ने आरोपी मनचलों के घर का घेराव किया गया।इतना ही नहीं इस घटना के विरोध में इतनी के सभी छात्र थाने भी पहुंचे और प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। यह मामला खलारी थाना क्षेत्र का है जहां मोहन नगर कॉलोनी में स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ कॉलोनी के ही कुछ मनचलों के द्वारा छेड़खानी की गई। जिसके विरोध में स्कूल के सभी छात्र छात्राएं और शिक्षकों ने आरोपी मनचलों के घर का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं आरोपी मनचले युवकों के भाग जाने की सूचना मिलने के बाद स्कूल के सभी छात्र छात्राएं और शिक्षक खलारी थाना पहुंचे और मनचले युवकों पर प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की ।मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जो आरोपी है उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिस इस तरह के मामले पर पूरी तरह सख्त कदम उठायेगि। पीड़ित छात्रा और स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों की एकजुटता से उठाए गए इस कदम की लोग काफी सराहना कर रहे हैं