विश्रामपुर बूढ़ी पूर्णिमा जतरा में उमडी ग्रामीणो की भीड़
जतरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर-बिगन भोगता
खलारी।विश्रामपुर बूढ़ी पूर्णिमा जतरा का आयोजन शनिवार को किया गया।जतरा खूंटा में गणेश पाहन एव बलजीत गंझू के द्वारा पूरे पारंपरिक तरीके से पूजा की गई और तीन मुर्गे की बलि दी गई। उंसके बाद दोपहर में जतरा में नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का उदघाटन रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता तथा पूर्व जीप सदस्य रतिया गंझू, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी ,मुखिया संतोष कुमार महली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।बिगन सिंह भोगता ने कहा कि जतरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।पूर्वजो के द्वारा कई पीढ़ियों से जतरा का आयोजन किया जाता रहा है।नागपुरी ऑर्केस्ट्रा में आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नागपुरी गीत प्रस्तुत किया गया।नागपुरी गीत पर ग्रामीण झूमने को मजबूर कर दिया।जतरा में खिलौने,परंपरिक मिठाई, साज सज्जा, श्रृंगार प्रसाधन,ईख की दुकानें लगी हुई थी।ग्रामीणो ने शाम तक जमकर दुकानों में खरीदारी की।इस मौके पर जालिम सिंह,रामलखन गंझू,बालदेव गंझू, जावेद अख्तर,विश्वनाथ गंझू, गणेश पाहन,सोमरा गंझू,विनय खलखो, अमृत भोगता,प्रभाकर गंझू,दामोदर गंझू,बबलू अंसारी, अनिल पासवान,,देवपाल मुंडा,धर्मराज गंझू, शिवनारायण लोहरा,रामा गंझु,चन्द्रदीप गंझू,अरविंद सिंह, गुड्डू गंझू, तुलसी गंझू,किशुन गंझू, जयराम गंझू,सीमा देवी,पप्पु सिंह आदि मौजूद थे