जनता मजदूर संघ की डकरा में हुई बैठक

Frontline News Desk
2 Min Read

जनता मजदूर संघ की डकरा में हुई बैठक

 

 

 

- Advertisement -

 

खलारी। जनता मजदूर संघ क्षेत्रीय कार्यालय डकरा में क्षेत्र एवं परियोजना के पदाधिकारी का एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्य्क्ष गोलटेंन यादव ने किया ।बैठक में इसमें 2023 के सदस्यता पर चर्चा किया गया कामगारों के विभिन्न समस्याओं एवं कामगारों का समय पर पदोन्नति नहीं हो रहा है समय पूरा हो जाने के बाद भी एसएलपी कामगारों को नहीं दिया जा रहा कामगारों का आवास का मरूमती का कार्य नहीं हो रहा है कॉलोनी का साफ सफाई नाली का सफाई झाड़ी का सफाई का कार्य नहीं हो रहा है ।एएमसी का कार्य जो हो रहा है उसमें कार्य में प्रदर्शित न होना दीपावली छठ के अवसर पर छठ घाटों का साफ सफाई एवं बिजली रोड की व्यवस्था ठीक कराया जाए एवं चूड़ी मैं जो आठ सूत्री मांग है उसे अभिलंब किया जाए इसका चर्चा किया गया एवं प्रबंधन से मांग किया गया कि समय को देखते हुए इस कार्य को जल्द से जल्द किया जाए ।

 

बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल जेसीएससी सदस्य कमलेश कुमार सिंह ,क्षेत्रीय सचिव डी पी सिंह एवं परियोजना से सभी पदाधिकारी लोग शामिल हुए अजय चौहान अमिताभ बच्चन टेकलाल महतो चुरामन दास इंसान गंजू मोहम्मद सलीम तपेश्वर कुमार यादव शिव शंकर प्रसाद बंसी राम चंदन कुमार सिंह वीरेन पासवान चंद्रभूषण सिंह बिरजू लोहार यदि कामगार लोग उपस्थित थे

Share This Article