जनता मजदूर संघ की हुई बैठक,मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा

Frontline News Desk
4 Min Read

जनता मजदूर संघ की हुई बैठक

मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

खलारी।जनता मजदूर संघ क्षेत्रीय कार्यालय डकरा में क्षेत्रीय अध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की गई । क्षेत्र के संघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के बीच किया गया बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल अध्यक्ष जेसीएससी सदस्य हरिशंकर सिंह, क्षेत्रीय सचिव डीपी सिंह एवं असंगठित के जोनल सचिव प्रताप यादव उपस्थित थे ।बैठक में सीसीएल एन के क्षेत्र में एवं विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा किया गया एन क्षेत्र के विभिन्न परियोजना में कामगारों का समय पर पदोन्नति नहीं हो रहा है बहुत कामगार एक ही कैडर में वर्षो से कार्य कर रहे हैं उनको पोस्ट पद मांगा करके पदोन्नति किया जाए क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों में साफ सफाई का कार्य सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा कॉलोनियों में नाली की सफाई नहीं हो पा रही है नाली जगह जगह पर जाम हो गया है मोहन नगर कॉलोनी में नाली की स्थिति झज्जर एवं पूरा बदबूदार हो गया जिसके चलते गंदा पानी कॉलोनियों में बह रहा है कॉलोनी में कोई कूड़ा दान भी नहीं है डोर टू डोर सफाई का कार्य भी नहीं हो रही है कॉलोनियों में बिजली बंद हो गया है क्षेत्र में शाम होते ही विभिन्न कॉलोनियों में अंधेरा छा जाता है लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करे खदान की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है सुरक्षा का कोई व्यवस्था नहीं है खदान में लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं है केंद्रीय अस्पताल में जीवन रक्षक दवाइयों की कमी है डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी की कमी है कामगारों के आवास का रिपेयरिंग का कोई कार्य नहीं हो रहा है बरसात में आवास का छत तूने लगता है इन सब समस्याओं पर सीसीएल जल्द से जल्द ध्यान दें साथी असंगठित कामगारों का बोनस दिवाली के पहले भुगतान किया जाए कामगारों का सीएमपीएफ का कार्य को पूरा किया जाए जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए पीसीएल हेड क्वार्टर की स्थिति यह है की जाने पर कामगारों का कार्य बहुत से लंबित है इस समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है सीएमडी दो कंपनी के चार्ज में हैं सीसीएल और बीसीसीएल का है हेड क्वार्टर में डायरेक्टर पर्सनल एवं डायरेक्टर फाइनेंस स्थाई रूप से नहीं है कार्यवाहक अधिकारियों से कार्य कराया जा रहा है हेड क्वार्टर में डायरेक्टर पर्सनल डायरेक्टर फाइनेंस का नियुक्ति किया जाए ऐड क्वार्टर का विधि व्यवस्था चौपट हो चुका है फिर से सुचारू रूप से चलाया जाए नहीं तो जनता मजदूर संघ बाध्य होकर आंदोलन करने पर उतारू हो जाए जिसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से रूपा महतो, चंद्र भूषण सिंह, राजेंद्र , बुटन चौहान, दीपक , मनोज कुमार, सोनू यादव, मुकेश यादव ,शशि तुरी, संजीव कुमार, टिंकू करमाली सहित कई लोग उपस्थित थे

Share This Article