जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे: जिला पुलिस के सफल अभ्यर्थी।
रांची : धरना प्रदर्शन कर रहे जिला पुलिस के सफल अभ्यर्थी दूसरी मेधा सूची जारी करने की मांग को लेकर मोरहाबादी में आंदोलन कर रहे हैं.शनिवार को एसडीएम के द्वारा धरना खत्म करने के लिए बात कही गई, जिस पर गढ़वा जिला से आये सफल अभ्यर्थी शशीकांत तिवारी ने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तबतक किसी भी कीमत पर धरना खत्म नहीं करेंगे. देवघर से आए अभ्यर्थी बसंत राय ने बताया कि अगर हमलोगो की मुख्यमंत्री से वार्ता हो जाती है तो हम लोग धरना को खत्म कर देंगे।जामताड़ा से आए हुए सफल अभ्यर्थी अमित कुमार भैया ने बताया कि हम लोगों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो हम लोग आत्मदाह करने पर विवश होंगे। जिसकी पूर्ण रूप से जवाबदेही वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार होगी।सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि या तो सरकार दूसरी मेधा सूची जारी कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे या फिर मोरहाबादी मैदान में जीवन लीला समाप्त करने के लिए छोड़ दे.कुछ अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल भी कर दी है जिससे उनकी स्थिति लगातार खराब होती जा रही है.दो सफल अभ्यर्थियों का अचानक तबीयत खराब हो जाने की वजह से शुक्रवार की देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।ज्ञात हो कि पिछले 1 महीने से आंदोलनरत है जिला पुलिस अभ्यर्थी। वह दूसरी ओर होमगार्ड के लातेहार जिला होमगार्ड के सफल अभ्यर्थी भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं युवाओं द्वारा अपनी रोजगार की मांग को लेकर लगातार धरनाा देते नजर आ रहे हैं।