जमीन पर पोजिशन नहीं लेने दे रहे असामाजिक लोग
कंस्ट्रक्शन तोड़ दिया, सामान भी चुरा ले गए
जान से मारने की दे रहे है धमकी
रांची : राजधानी रांची में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
हर दिन इससे जुडी शिकायतें थाने पहुंच रही है. ताजा मामला पुंदाग ओपी का है, जहां रिशभ नगर के समीप गढवा निवासी पंकज चौबे ने दस डिसमिल जमीन खरीदा है. जिसका खाता संख्या 21 और प्लाट 5077 है. पंकज शांहजहां अंसारी खरीदा है. लेकिन अब कुछ लोग उन्हें जमीन पर पोजिशन लेने नहीं दे रहे है. पंकज का कहना है जब भी पोजिशन लेने जाते है मजहर हुसैन, महफूज आलम उर्फ समसूल आलम, कासिम, इरफान अंसारी और नदीम अंसारी इसमे अडचन डालते है. यहां तक जमीन पर किए गए कंस्ट्रक्शन तोड दिया एवं रखे सामान भी चुरा ले गऐ. इसके अलाव जान से मारने की धमकी भी दी गई है. इस संबंध में पंकज चौबे ने पुंदाग में ओपी में मामला दर्ज कराया है. लेकिन उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रहा है.
फर्जी केस कर के किया जा रहे है परेशान
जमीन खरीदने वालों को थर्ड पार्टी द्वारा फर्जी केस कर परेशान किया जा रहा है. पंकज ने बताया कि उनपर किडनैपिंग का फर्जी केस भी डाल दिया गया है. कोतवाली थाने में मेरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्रशासन उन लोगों का पूरा सहयोग कर रहा है. जबकि पेपर से मैं पूरी तरह स्ट्रांंग हूं. डीड, रजिस्ट्री, म्यूटेशन सभी मेरे नाम से अपडेट है इसके बाद भी मुझे मेरे जमीन पर पोजिशन लेने से रोका जा रहा है. पंकज ने कानून से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इस मामले पर पूरी तरह सत्यता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.