जयपाल सिंह स्टेडियम का होगा कायाकल्प

Frontline News Desk
3 Min Read

जयपाल सिंह स्टेडियम का होगा कायाकल्प

सरकार ने जयपाल सिंह स्टेडियम के पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू की

 

नगर विकास ने 4.53 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृत दी
कार्य शुरू करने के लिए 3 करोड़ का प्रथम किस्त जारी
स्टेडियम में मारंग गोमके की आदमकद प्रतिमा के साथ खेलते हुए भी मूर्ति लगेगी

- Advertisement -

बास्केटबाल और टेनिस कोर्ट का भी निर्माण होगा
वाटरफाल, फाउण्टेन और ग्रीनवाल स्टेडियम के होंगे मुख्य आकर्षण

 

 

 

 

- Advertisement -

रांची : देश के प्रख्यात हाकी खिलाड़ी मारंग गोमके जयपाल सिंह के नाम पर रांची में बने स्टेडियम के पुनर्विकास की प्रक्रिया नगर विकास विभाग ने शुरू कर दी है। राजधानी के हृदय स्थली में स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएगा। इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 4.53 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी है साथ हीं निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3.00 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग जयपाल सिंह स्टेडियम को पूर्वी भारत का आकर्षक एवं भव्य स्टेडियम बनाने की पहल कर रहा है। स्टेडियम को झारखण्डी स्वरूप देने के लिए कलाकार जयश्री इन्दवार की कलाकृतियाँ लागई जाएंगी
स्टेडियम के पुनर्विकास के तहत जयपाल सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी । खिलाड़ियों के अलावा अन्य लोगों के मनोरंजन के लिए वाटरफाल एवं फाउण्टेन का भी प्रावधान किया जाएगा। मार्निंग वाकरों के लिए 8 फीट चौड़ा जोगर टैªक भी बनाया जाएगा। स्टेडियम में घूमने आने वालों तथा ओर लोगो के लिए भी फूडप्लाजा का प्रावधान रहेगा । संध्या में स्टेडियम के आकर्षण के लिए बाहरी विद्युत सज्जा भी कराई जाएगी । कचहरी रोड क्षेत्र साईड में पैदल चलने वाले और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। स्टेडियम को सुन्दर बनाने के लिए लैण्ड स्केपिंग और समतलीकरण का कार्य भी विभाग करा रहा । इसके अलावा स्टेडियम को सुन्दर बनाने के लिए दीवारों की भी साज सज्जा कराई जाएगी। पानी की सुविधा के लिए डीप बोरवेल और सब्मरसिबल पम्प की भी व्यवस्था रहेगी । स्टेडियम में ओपनएयर जिम और बेंच की भी व्यवस्था रहेगी, जयपाल सिंह की खेलते हुए दो प्रतिमाएँ लगाई जाएगी। बास्केटबाल कोर्ट, टेनिस कोर्ट और दो गैलरी के निर्माण किए जाएगें। स्टेडियम को आकर्षक बनाने के लिए ग्रीनवाल बनाया जाएगा, पोल के साथ सोलर लाईट तथा पोर्ट और अर्टिफेक्ट के कार्य भी होंगे ।

Share This Article