जरूरतमंद बच्चों के बीच सेफ्टी किट वितरित

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read
जरूरतमंद बच्चों के बीच सेफ्टी किट वितरित
बुढ़मू  : प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर समाजसेवी शुभम सिन्हा  के नेतृत्व में ज़रूरतमंद बच्चों के बीच कोरोना सेफ्टी किट का वितरण किया गया।  किट में  सैनिटाइजर, हैंड वास, पैंसिल किट, बिस्कुट, कुरकुरे, चिप्स, चॉकलेट व फेस मास्क शामिल है।इस दौरान समाजसेवी शुभम सिन्हा ने कहा बच्चे मन के सच्चे होते हैं, बच्चो की खुशी में ही हम सब की खुशी है। ज़रूरतमंद बच्चों को पढ़ाई करने में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण अगले सप्ताह   जरूरतमंद बच्चों के बीच वितरण किया जाएगा।  शुभम ने कहा जब तक कोरोना महामारी थम नहीं जाती तब तक जागरूकता एवं सेफ्टी किट वितरण कार्यक्रम चलाता रहूंगा।  मौके पर समाजसेवी शुभम सिन्हा के साथ उनके टीम के राहुल यादव, उपस्थित थे।
Share This Article