जामताड़ा जिला में वीडियोग्राफर एवं फोटोग्राफर संघ का गठन
फ्रंटलाइन जामताड़ा संवाददाता : योगेश कुमार
जामताड़ा : जिले में धनबाद डिस्ट्रिक फोटोग्राफर ट्रेड एसोसिएशन के तत्वधान में जिले के डायमंड मैरिज हॉल में एक बैठक आयोजित किया गया जिसमें धनबाद जिले उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, मनीष साह , सचिव प्रकाश कुमार , कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता के उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जामताड़ा जिले में वीडियोग्राफर एवं फोटोग्राफर संगठन का निर्माण करना था । वही जिले के अध्यक्ष के रूप में रामकृष्ण साव, सचिव नीरज कुमार मंडल , कोषाध्यक्ष विकाश कुमार दास एवं मीडिया प्रभारी कमलेश मंडल को सर्वसम्मति से चुना गया । वह इस संगठन का कार्यालय का चयन भी किया गया वही इस संगठन का के निर्माण एवं सदस्यता के लिए 700 रूपए का शुल्क दे कर सभी ने संगठन का निर्माण कराया गया । वही सभी ने नवनिर्वाचित सदस्यों एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर एक दूसरे के हौसलों को बढ़ाया साथी ही कहा की संगठन को मजबूत करना एवं आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई वही मौके पर अमित कुमार साव, मिथुन चक्रवर्ती, अभिषेक पंडित, सूरज मंडल , रमेश कुमार साव, पिंटू कुमार , अरबिंद दास , रोहित कुमार मंडल , संजय गोराई आदि मौजूद थे.