जामताड़ा मिहिजाम एनएच 49 का जल्द होगा चौड़ीकरण एवं मरम्मत कार्य : डॉ इरफान अंसारी

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

जामताड़ा मिहिजाम एनएच 49 का जल्द होगा चौड़ीकरण एवं मरम्मत कार्य-डॉ इरफान अंसारी

जामतााड़ा : आभी-अभी जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी जामताड़ा मिहिजाम सड़क NH 49 का चौड़ीकरण एवं मरम्मत को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिले। मौके पर विधायक जी ने बताया सड़क मे पूरा गड्ढा हो गया है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। यह सड़क जामताड़ा की लाइफ लाइन है। सड़क की दुर्दशा के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क में बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है।ये सड़क हैवी ट्रैफिक वाला है।ये सड़क बंगाल के साथ साथ पांच जिलों को कनेक्ट करती है। इसी को देखते हुए सड़क का जल्द से जल्द बनना अति आवश्यक है।*

मुख्यमंत्री जी ने मामले को तुरंत संज्ञान मे लेते हुए त्वरित करवाई किया और सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत कराने का आस्वासन दिया।

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।